शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस ने दो लोगों को जंगली जानवरों की खाल तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से नाके के दौरान तेंदुए की तीन खाल, 2 नाखून और 5 दांत को बरामद किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तेंदुए की 3 खालें बरामद
जानकारी के मुताबिक न्यू शिमला पुलिस को दो लोगों द्वारा जंगली जानवरों की खाल की तस्करी करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया, जिस पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने नाके पर तलाशी के दौरान आरोपी गौरीदत्त शर्मा और भीम सिंह के सामान से तेंदुए की 3 खालें, 2 नाखून और 5 दांतों को बरामद किया.