रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में ननखड़ी थाना के तहत एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवती और वाहन चालक घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक टैक्सी नंबर एचपी-01-एए-0208 जो ननखड़ी तहसील के खमाड़ी पंचायत के गांव बेलू से चमाड़ा जा रही थी जो शुनी मोड के पास करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
हादसे में मारी गई दोनों युवतियां सगी बहनें थी, उनकी पहचान विद्या भगती (22) पुत्री मोतीलाल निवासी गांव चमाड़ा और अंजलि (18) पुत्री मोतीलाल निवासी गांव चमाड़ा के रूप में हुई है.
घायलों में सूरज (25) पुत्र बालक राम गांव नया धारटा पोस्ट ऑफिस व तहसील निरमण्ड और घायल युवती इंदिरा (25) पुत्री गोपीचंद गांव तांगरी तहसील ननखड़ी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ समेत ननखड़ी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों व मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.