शिमला: उपमंडल चौपाल की देवत पंचायत के कुंबड़ा गांव के एक गरीब परिवार के दो सगे भाई बहन ने जेईई एडवांस और जेईई मेंस परीक्षा पास की है. उन्होंने ये परीक्षा पहली ही कोशिश में पास की है और उपमंडल चौपाल सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के मुखिया इशाक मोहम्मद और मां मुमताज के घर जन्म लेने वाले मीरान शेख और उसकी बहन नाजिश शेख ने जेईई एडवांस एवं जेईई मेंस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया है. इन दोनों होनहार भाई बहन की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई. इसके बाद इन्होंने दसवीं नेरवा से की और इस परिक्षा में तहसील में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था.
इसके बाद इनकी जमा एक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा से हुई. जमा दो की शिक्षा के लिए दोनों भाई बहन अरिहंत स्कूल नाहन चले गए, जहां पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने इनकी प्रतिभा को देखते हुए दोनों की पढ़ाई का आधा खर्च खुद उठाया. साथ ही इन्हें आईआईटी एवं जेईई की कोचिंग भी दिलवाई. इसी वर्ष दोनों ने अरिहंत स्कूल से जमा दो की परिक्षा पास करने के बाद जेईई की परीक्षाएं पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भाई का आईआईटी जोधपुर और बहन का एनआईटी हमीरपुर के लिए चयन हुआ है.