हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में 1 की मौत, 7 घायल - तकलेच में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त

शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. दूसरे मामले में रामपुर के साथ लगते तकलेच में वाहन नंबर एचपी 63-0926 जो खनोटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया

दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Nov 17, 2019, 5:19 AM IST

रामपुर:एनएच पांच पर सिंघापुर के समीप शनिवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के शिकार शिमला से रामपुर की तरफ जा रहे थे.

दुर्घटनाग्रस्त कार

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25 ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सहित एक नौ माह का शिशु भी सवार था.

वीडियो.

वहीं, दूसरे मामले में रामपुर के साथ लगते तकलेच में भी एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन नंबर एचपी 63-0926 जो खनोटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में भी तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खनेरी अस्पताल लाया गया. जिनका इलाज यहां पर चल रहा है. डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि घायलों को भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पानी री शुद्धता च शिमले जो मिल्या छठा स्थान, 21 शहरां री रैंकिंग रिपोर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details