रामपुर:एनएच पांच पर सिंघापुर के समीप शनिवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के शिकार शिमला से रामपुर की तरफ जा रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25 ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सहित एक नौ माह का शिशु भी सवार था.