शिमला:कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों से बेहतर व्यवहार के लिए जिला शिमला के दो पुलिस थानों ने देश भर में अपना लोहा मनवाया है. मिनिस्ट्री ऑफ होम द्वारा संचालित एक सर्वे में हिमाचल प्रदेश के दो पुलिस थाने जिसमें पुलिस थाना ढली व पुलिस थाना छोटा शिमला ने रैकिंग में टॉप में जगह बनाई है.
केंद्र सरकार ग्रह मंत्रालय द्वारा 2020 के लिए एक सर्वे करवाया गया था. सर्वे में 16, 671 थानों पर किया गया. जिसने पूरे देश में 75 पुलिस थाने ही निर्धारित मानकों पर खरे उतरे थे. एनसीआरबी में कानून व्यवस्था, मिसिंग पर्सन, पुलिस का कमजोर व्यक्ति के प्रति बर्ताव, अज्ञात शव की पहचान इत्यादि इन सब में हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के दो पुलिस थाने ढली ओर छोटा शिमला खरा उतरे है और 75 में जगह बनाई है.
एसएचओ को एसपी ऑफिस में सम्मानित किया गया
एसपी शिमला मोहित चावला ने दोनों थानों के एसएचओ को शुक्रवार को एसपी ऑफिस में सम्मानित किया. एसपी मोहित चावला ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ होम द्वारा 16,671 थानों पर सर्वे किया था जिसमें देश भर में 75 थाने ही अपनी जगह बना पाए और मानकों पर खरा उतरे हैं. जिसमें हिमाचल में जिला शिमला के दो थाने पुलिस थानां ढली व पुलिस थाना छोटा शिमला शामिल है.
ये पैरा मीटर देखे जाते हैं
इस सबंध में एसएचओ ढली थाना देश राज गुलरिया ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए कार्यों के 25 फॉर्म भर कर ऑनलाइन अपलोड करने पड़ते हैं. जिसमें गुमशुदगी मामला, अज्ञात शव पहचान, पुलिस का लोगों के साथ बर्ताव आदि सभी पैरा मीटर देखे जाते हैं. उनका कहना था कि पुलिस लोगों के लिए एक ढाल की तरह है जिसमें आम आदमी की पुलिस सहयोगी है.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर पुलिस ने ट्रक से बरामद किया अवैध शराब का जखीरा, चालक गिरफ्तार