रामपुर:प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामपुर में रविवार सुबह को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मृतकों में एक 56 वर्षीय पुरुष और एक 44 वर्षीय महिला है. जिन्हें उपचार के लिए शनिवार को कुमारसैन हॉस्पिटल से खनेरी में भर्ती कराया गया था. इसकी पुष्टि खनेरी अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉक्टर गुमान नेगी ने की है.
बता दें कि शनिवार को उपमंडल में 35 कोरोना के मामले सामने आए हैं. ननखड़ी ब्लॉक में 10 मामले आए हैं, जिसमें खमाड़ी पंचायत के करोली गांव में एक साथ आए 9 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है ऐसे में लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.
करोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का करें पालन
कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ गुमान नेगी ने कहा कि कुछ सावधानी बरतकर इस संक्रमण से लोग बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि खनेरी कोविड सेंटर से लोग ठीक हो कर जा रहे हैं. इस सप्ताह भी लगभग 10 कोरोना मरीजों ठीक होकर घर गए हैं. उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज होते हैं जिन्हें फेफड़ों, शुगर, हार्ट जैसी बीमारियां हों.