हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर! रविवार को खनेरी अस्पताल में 2 संक्रमितों की मौत - केविड सेंटर में ऑक्सीजन

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. रामपुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को खनेरी अस्पताल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. नेरी अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉक्टर गुमान नेगी ने इसकी पुष्टि की है.

corona cases in rampur.
खनेरी अस्पताल में 2 संक्रमितों की मौत.

By

Published : May 9, 2021, 4:57 PM IST

रामपुर:प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामपुर में रविवार सुबह को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मृतकों में एक 56 वर्षीय पुरुष और एक 44 वर्षीय महिला है. जिन्हें उपचार के लिए शनिवार को कुमारसैन हॉस्पिटल से खनेरी में भर्ती कराया गया था. इसकी पुष्टि खनेरी अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉक्टर गुमान नेगी ने की है.

बता दें कि शनिवार को उपमंडल में 35 कोरोना के मामले सामने आए हैं. ननखड़ी ब्लॉक में 10 मामले आए हैं, जिसमें खमाड़ी पंचायत के करोली गांव में एक साथ आए 9 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है ऐसे में लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

करोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का करें पालन

कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ गुमान नेगी ने कहा कि कुछ सावधानी बरतकर इस संक्रमण से लोग बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि खनेरी कोविड सेंटर से लोग ठीक हो कर जा रहे हैं. इस सप्ताह भी लगभग 10 कोरोना मरीजों ठीक होकर घर गए हैं. उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीज होते हैं जिन्हें फेफड़ों, शुगर, हार्ट जैसी बीमारियां हों.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वार जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. जरूरी हो तो तभी बाहर निकलें, बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना न भूलें और हाथ साबुन से धोते रहें. हाथ सैनिटाइज करते रहें. ऐसा करके काफी हद तक इस संक्रमण से बचा जा सकता है.

केविड सेंटर में ऑक्सीजन की कमी नहीं

डॉ गुमान नेगी ने कहा अभी कोविड सेटर खनेरी अस्पताल में 23 करोना मरीजों का उपचार चल रहा है. सेंटर में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. इसके लिए स्थानीय और जिला प्रशासन का समय-समय पर सहयोग मिलता रहता है.

ये भी पढ़ें:Mothers Day 2021: कैसे करती हैं कोरोना वॉरियर्स ड्यूटी, सुनें उनकी ही जुबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details