चंबा: पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, फिर भी नशा तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिला चंबा से सामने आया है.
जिला पुलिस ने दो युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी पंजाब राज्य के जिला अमृतसर निवासी बताए जा रहे हैं.