हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार - चिट्टे की खबर

चंबा पुलिस ने दो युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नशे की खेप के साथ दो युवकों को पकड़ा
नशे की खेप के साथ दो युवकों को पकड़ा

By

Published : Oct 3, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:30 AM IST

चंबा: पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है, फिर भी नशा तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला जिला चंबा से सामने आया है.

जिला पुलिस ने दो युवकों को 10.63 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी पंजाब राज्य के जिला अमृतसर निवासी बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली की दो युवक बस स्टैंड के पास पंजाब के अमृतसर से नशे की खेप लेकर आए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपी को धर दबोचा. छानबीन में आरोपियों के कब्जे से 10.63 ग्राम चिट्टा पुलिस ने बरामद किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:MLA आशा कुमारी के महल पर गिरी आसमानी बिजली, टूटकर बिखर गया देवदार का पेड़

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details