हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हुए जल प्रलय में हिमाचल के लापता लोगों का नहीं लगा सुराग, 2 अफसर जाएंगे चमौली

चमोली में हुए जल प्रलय में हिमाचल के 10 लापता लोगों का पता लगाने के लिए जयराम सरकार ने 2 अधिकारियों को वहां भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं. साथ ही लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनके रहने खाने की व्यवस्था देखेने का आदेश भी दिया.

jairam govt gave instructions to two offficers to go chamoli
फोटो

By

Published : Feb 13, 2021, 2:07 PM IST

शिमला:चमोली में हुए जल प्रलय में हिमाचल के 10 लापता लोगों का पता लगाने के लिए जयराम सरकार ने 2 अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं. ये अधिकारी इन लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उनके रहने-सहने की व्यवस्था देखेंगे. इसके अलावा उचित प्रबंध भी करेंगे.

राहत कार्यों का जायजा लेने पहुचें चमोली अधिकारी

चमोली जाने वाले दो अधिकारी पांवटा साहिब के एसडीएम एलआर वर्मा और डीडीएमए सिरमौर के डॉक्यूमेंटेशन कॉर्डिनेटर अरिवंद चौहान दोनों अफसर चमोली के डीसी स्वाति भदोरिया, एसडीएम जोशी मठ कुमकुम जोशी और आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंद किशोर जोशी से संपर्क करेंगे और वहां चल रहे राहत कार्यों का जायजा लेंगे.

ये हैं लापता

इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आरडी धीमान ने आदेश जारी कर दिए हैं. लापता दस लाेगों में पालमपुर तहसील वंदला गांव के राकेश कपूर, करसाेग तहसील के पुरना गांव के गुरमीत वर्मा, रामपुर के जाखधारा के दीवान सिंह, रामपुर के ही धुवाघाटी के देवेंद्र सिंह, रामपुर के किन्नू गांव के कैलाश चंद, रामपुर के रुलपू गांव आशीष, रामपुर के बागवत गांव के अमित कुमार, रामपुर के शिंगला गांव के पवन कुमार और राकेश कुमार, पांवटा साहिब के मेल्याे गांव के जीत सिंह ठाकुर हैं. अलग-अलग टनल में अलग-अलग प्रोजेक्टों पर काम रहे थे.

लगातार जारी है सर्च अभियान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस हादसे में लापता हुए लोगों की खोजबीन के लिए वहां के मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क में हैं. इस सर्च अभियान में अभिभावकों की मदद करने के लिए आज सरकर ने दो अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है, ताकि वहां पर लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

ये भी पढ़े:- उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : छठे दिन युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 36 शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details