शिमला : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी शिमला में पार्किंग की समस्या अब जल्द दूर होगी. आइजीएमसी अस्पताल के पास 2 पार्किंग बनेगी, जिसमें एक ऊपर की तरफ, जबकि एक आइजीएमसी के नए भवन के साथ नीचे सर्कुलर मार्ग के पास पार्किग बनाई जाएगी. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह पार्किंग नगर निगम बनवाएगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी जहां पार्किंग बननी है वहां प्राइवेट लैंड है. इस पर नगर निगम बातचीत कर रहा है और जल्द ही पार्किंग का काम शुरू हो जाएगा, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों और तीमारदारों को परेशानी ना हो. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पार्किंग के लिए तीमारदारों को परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं, अब आइजीएमसी में पार्किंग की सुविधा देने के लिए 2 पार्किंग बनवाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!