हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला ट्रैक पर 1 फरवरी से चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी - kalka shimla railway

शिमला में पर्यटन सीजन को देखते हुए और पर्यटकों की मांग पर रेलवे ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है. रेलवे की ओर से कालका और शिमला के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. 1 फरवरी से ही यह गाड़ियां ट्रैक पर चलनी शुरू हो जाएंगी.

Two special trains for shimla
Two special trains for shimla

By

Published : Jan 29, 2021, 10:10 PM IST

शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर यात्रियों को अब किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से कालका और शिमला के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. एक फरवरी से ही यह गाड़ियां ट्रैक पर चलनी शुरू हो जाएंगी.

स्पेशल ट्रेनों के चलने से कालका-शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. कोविड-19 के बीच रेलवे की ओर से कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी.

कई महीनों तक ट्रैक पर कोई भी ट्रेन नहीं चलाई गई थी, लेकिन अब शिमला में पर्यटन सीजन को देखते हुए और पर्यटकों की मांग पर रेलवे ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी.

इन दो स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी

सीजन के दौरान यह गाड़ियां पूरी तरह से फुल चल रही थी. ऐसे में अब पर्यटकों के रुझान को देखते हुए रेलवे की ओर से दो और स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर चलाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद अब ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या 4 हो गई है.

रेलवे की ओर से 04527/04528 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के साथ ही 04529/04530 कालका-शिमला कालका स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी गई है.

शिमला रेलवे स्टेशन.

यह रहेगी समय सारिणी

इन दोनों गाड़ियों में से शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी को कालका से सुबह 5:45 मिनट पर शिमला के लिए रवाना होगी और 10:25 मिनट पर शिमला पहुंचेगी.

वहीं, इस ट्रेन की शिमला रेलवे स्टेशन से शाम 5:55 पर कालका के लिए की वापसी होगी, जो रात 10:30 पर कालका पहुंचेगी. रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी मात्र एक बड़ोग स्टेशन पर ही रुकेगी.

वहीं, ट्रैक पर चलाई जाने वाली दूसरी कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 फरवरी को कालका से सुबह 6:20 पर मिनट पर शिमला के लिए रवाना की जाएगी और यह ट्रेन 11:35 पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन से 1 फरवरी को शाम 6 बज कर 35 मिनट पर कालका के लिए रवाना की जाएगी जो रात 11:35 पर कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन धर्मपुर, कुमारहट्टी, बड़ोग, सोलन, सलोगड़ा, कंडाघाट, कनोह, कैथलीघाट, शोघी, तारा देवी जतोग और समर हिल स्टेशनों पर आते और जाते समय रुकेगी. इन स्टेशनों में से जिसमें से कैथलीघाट और कनोह में जाते समय ही इस ट्रेन का ठहराव होगा.

ये भी पढ़ेंःडाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details