शिमला: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर यात्रियों को अब किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से कालका और शिमला के बीच दो और स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. एक फरवरी से ही यह गाड़ियां ट्रैक पर चलनी शुरू हो जाएंगी.
स्पेशल ट्रेनों के चलने से कालका-शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे. कोविड-19 के बीच रेलवे की ओर से कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियों पर रोक लगा दी गई थी.
कई महीनों तक ट्रैक पर कोई भी ट्रेन नहीं चलाई गई थी, लेकिन अब शिमला में पर्यटन सीजन को देखते हुए और पर्यटकों की मांग पर रेलवे ट्रैक पर दो स्पेशल गाड़ियां चलाई जाएंगी.
इन दो स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी
सीजन के दौरान यह गाड़ियां पूरी तरह से फुल चल रही थी. ऐसे में अब पर्यटकों के रुझान को देखते हुए रेलवे की ओर से दो और स्पेशल ट्रेन ट्रैक पर चलाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद अब ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या 4 हो गई है.
रेलवे की ओर से 04527/04528 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के साथ ही 04529/04530 कालका-शिमला कालका स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी गई है.