शिमला: देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा हैं. कोरोना संक्रमितों में की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आईजीएमसी शिमला में कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है. दोनों मरीज कोरोना संक्रमण के कारण आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घनाहटी शिमला के 77 साल के व्यक्ति 28 सितंबर को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया था. जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद व्यक्ति को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. मंगलवार गेर रात व्यक्ति वने दमन तोड़ दिया.