हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

COVID-19: हिमाचल में कोरोना के 186 एक्टिव केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 447

By

Published : Jun 10, 2020, 10:31 AM IST

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 447 हो गया है. बुधवार सुबह सिरमौर जिला में कोरोना के दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला और एक सेना का जवान शामिल है. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 24 मामले आए थे. प्रदेश में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं. जबकि 245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Corona positive cases
सिरमौर जिला में कोरोना के दो नए कोरोना पॉजिटिव.

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 447 हो गया है. बुधवार सुबह सिरमौर जिला में कोरोना के दो नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला और एक सेना का जवान शामिल है. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 24 मामले आए थे.

इनमें सिरमौर में 8, कांगड़ा में 6, बिलासपुर दो, ऊना पांच, मंडी, हमीरपुर और शिमला में 1-1 केस शामिल है. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 21 लोग ठीक भी हुए हैं.

मंगलवार को सिरमौर में पाए गए 8 कोरोना संक्रमितों में पांवटा साहिब की आरिसन फार्मा कंपनी के कर्मचारी, कंपनी का मालिक और उसका परिवार शामिल है. प्रशासन ने फार्मा कंपनी को सील कर दिया है.

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित कुल 447 मरीज आ चुके हैं, जिनमें 186 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं. जबकि 245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने की दर बेहतरीन है. कोरोना पॉजिटिव में अधिकांश बिना कोरोना के लक्षणों के हैं और उन्हें कोई अन्य शारीरिक बीमारी नहीं है.

राज्य में अब तक 47,052 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 20,044 लोग अभी भी निगरानी में है और 27,008 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है.

राज्य में अब तक 47,655 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 237 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details