शिमला: शहर से एक बार फिर नाबालिग बच्चों के लापता होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते साल भी शहर से कई बच्चे लापता हुए थे, जो बाद में पश्चिम बंगाल और हरियाणा से मिले थे. ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपनगर कसुम्पटी से 2 नाबालिग लड़कियां लापता (girl missing from Hamirpur) हो गई हैं. परिजनों ने दोनों लड़कियों के अपहरण का अंदेशा जताया गया है.
जानकारी के अनुसार एक आर्मी ऑफिसर की बेटी है तो दूसरी हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कार्यरत अधिकारी की पुत्री है. परिजनों ने इसे लेकर छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने IPC की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके लड़कियों की तलाश (two minor girl missing from shimla ) शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कसुम्पटी से दो नाबालिग लड़कियां जिसमें एक 15 साल बाद 16 साल शुक्रवार को अपने घर से जिला मंडी के सुंदर नगर जाने के लिए बस में बैठी थी, लेकिन वह सुंदरनगर नहीं पहुंची.