शिमला: जिला में नशे के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी है. ऊपरी शिमला में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शिमला सीआईडी की टीम ने दो युवकों से ठियोग की मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास ऑल्टो कार से चरस बरामद की है.
चार किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - man arrested with drugs in sunarghati
ऊपरी शिमला में चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. शिमला सीआईडी की टीम ने दो युवकों से ठियोग की मतियाना चौकी के तहत सुनारघाटी के पास ऑल्टो कार से चरस बरामद की है.
man arrested with hashish in sunarghati
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान महेंद्र और विनोद निवासी आनी के रूप में हुई है. दोनों से 4 किलो चरस बरामद की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें: संविधान दिवस पर सीएम ने याद किए डॉ. भीमराव अंबेडकर, देश सदैव आपका आभारी रहेगा