हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच बिहार से शिमला पहुंचे 2 श्रमिक, पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर भेजा

कर्फ्यू के बीच बिहार से दो श्रमिकों के शिमला पहुंचने पर हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

bihar laborers quarantined in shimla
कर्फ्यू के बीच बिहार से शिमला पहुंचे 2 श्रमिक

By

Published : Apr 3, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 6:19 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. जरूरतमंदों तक शासन और प्रशासन द्वारा सहायता पहुंचाई जा रही है. बाहर से आने-जाने लोगों पर प्रशासन पैनी नजर रख रही है. ऐसे में शिमला शहर में दो प्रवासी के पहुंचने की सूचना पर अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब न्यू शिमला में दो प्रवासी घूमते हुए नजर आए. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ कि तो उन्होंने बिहार से शिमला आने की बात कही. प्रारंभिक जांच में पता चला है दोनों रिश्ता में पिता और पुत्र हैं.

बिहार से यहां तक आधे दूर पैदल और फिर उसके बाद ट्रक में सफर कर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पेंटिंग का काम करते हैं और यहां काम की तलाश में पहुंचे हैं. प्रदेश में कर्फ्यू के बावजूद इन लोगों का शिमला पहुंचना कई सवाल खड़े करता है.

पुलिस का कहना है कि अभी यह कुछ बताने को तैयार नहीं है. यह शिमला कैसे आए हैं. इसका असली खुलासा पूछताछ के बाद ही हो पाएगा. दोनों का मेडिकल करवाया गया है. फिलहाल दोनों को क्वारंटाइन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:COVID- 19: पहचान छिपाने वाले 6 लोगों पर FIR, 3 कोरोना पॉजिटिव भी शामिल

Last Updated : Apr 3, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details