शिमला: जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले में जिला कुल्लू और बिलासपुर के दो जवान शहीद हो गए.
जिला कुल्लू की खराहल घाटी के पुईद गांव का रहने वाले बालकृष्ण शहीद हो गए. साथ ही जिला बिलासपुर के उपमंडल की हटवाड़ ग्राम पंचायत के तहत देहरा गांव के 43 वर्षीय जवान संजीव कुमार भी आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए.
बता दें कि संजीव कुमार फोरपैरा मिलिट्री में थे और इन दिनों श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात थे. आतंकी मुठभेड़ में उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार व पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है. चौपर के माध्यम से शहीद के शव को बिलासपुर जिला स्थित उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.