हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

J&K के केरन सेक्टर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के 2 सपूत शहीद - कुल्लू और बिलासपुर के दो जवान शहीद हो गए

जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें जिला कुल्लू और बिलासपुर के दो जवान शहीद हो गए.

Two Himachal soldiers martyred
आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के दो जवान शहीद

By

Published : Apr 6, 2020, 4:32 PM IST

शिमला: जम्मू कश्मीर के उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा में घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. इस आतंकी हमले में जिला कुल्लू और बिलासपुर के दो जवान शहीद हो गए.

जिला कुल्लू की खराहल घाटी के पुईद गांव का रहने वाले बालकृष्ण शहीद हो गए. साथ ही जिला बिलासपुर के उपमंडल की हटवाड़ ग्राम पंचायत के तहत देहरा गांव के 43 वर्षीय जवान संजीव कुमार भी आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए.

बता दें कि संजीव कुमार फोरपैरा मिलिट्री में थे और इन दिनों श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात थे. आतंकी मुठभेड़ में उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार व पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है. चौपर के माध्यम से शहीद के शव को बिलासपुर जिला स्थित उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद परिवार से ताल्लुक रखने वाले देहरा गांव निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह श्रीनगर से सूबेदार मेजर ने सूचित किया है कि श्रीनगर में शहीद सैनिक को गार्द सलामी दी गई है और वहां से शव को चौपर से लाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हालांकि चौपर के हटवाड़ स्कूल के खेल मैदान में लैंडिंग करने की सूचना थी, लेकिन बाद में पता चला कि चौपर ज्वालाजी के पास सपड़ी में लैंड होगा जहां से सड़क मार्ग से गाड़ी के माध्यम से शव को पैतृक गांव देहरा पहुंचाया जाएगा। जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

वहीं, शहीद बालकृष्ण की पार्थिव देह को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुल्लू पहुंचाया जा रहा है. जहां शाम के समय शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details