हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केरल को भा गए हिमाचली गाने, 'अम्मा पुच्छदी' और 'चंबा कितनी दूर' गाकर इन लड़कियों ने मचाया धमाल - devika kerela girl

देविका और हरिनंदा, ये केरल की छात्राएं अपनी गायकी से सोशल मीडिया पर पहचान बना चुकी हैं. दोनों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल के गाने गाए और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. देविका की प्रशंसा तो हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पीएम मोदी भी सोशल मीडिया पर कर चुके हैं.

Devika Harinanda
Devika Harinanda

By

Published : Oct 12, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 7:36 PM IST

शिमला: केरल की देविका और हरिनंदा ने हिमाचली गाने गाकर सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोर रही हैं. इनकी गायकी को लोगों ने ही नहीं बल्कि हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है.

केरल की इन दो बेटियों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचली लोक गीत चंबा कितनी दूर और अम्मा पुच्छदी गाया था. जिसके बाद इन दोनों का वीडियों स्कूल की और से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई. सोशल मीडिया के जरिए जिन-जिन लोगों तक इन दोनों बेटियों की आवाज सुनी, उन्होंने खूब तारीफ की.

वीडियो.

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में पहचान मिलना लाजमी था. इन दोनों का वीडियो हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक भी पहुंच गया और सीएम ने इनकी गायकी की सराहना करते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि अन्य राज्यों के बच्चे हिमाचली गीतों को तवज्जो दे रहे हैं. इससे हिमाचल की नाम ऊंचा होने के साथ-साथ राज्य की संस्कृति को भी बढ़ावा मिल रहा है.

कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली देविका की आवाज की तारीफ करते हुए सीएम जयराम ने ट्वीटर पर देविका को हिमाचल आने का निमंत्रण दिया और करीब से हिमाचल की संस्कृति को जानने की बात कही. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देविका को सोशल मीडिया पर बधाई दी. पीएम मोदी ने मलयालम में ट्वीट किया, 'मुझे देविका पर गर्व है. उसके मधुर गीत ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सार को मजबूत किया है.'

इसके अलावा ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि 14 साल की देविका की यह कोशिश उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो भाषा को लेकर उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने में जुटे रहते हैं.

हालांकि देविका से जब पूछा गया कि वह अपने जीवन में आगे बढ़कर क्या करना चाहती हैं, तो देविका ने प्लेबैक सिंगर के साथ-साथ डॉक्टर बनने के सपना बताया. इसके अलावा देविका ने अपने टीचर्स का धन्यवाद किया और अब संगीत सिखना भी शुरू कर दिया है.

पढ़ें:PWD ने नहीं की सुनवाई, खुद बेलचा-सीमेंट लेकर सड़कों के गड्ढे भरने निकलने कांग्रेस नेता

Last Updated : Oct 12, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details