शिमला:पूर्व जयराम सरकार के समय में बीते नौ माह के संस्थानों को बंद करने की प्रक्रिया जारी है. हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने इसी कड़ी में दो एसडीएम दफ्तरों के साथ-साथ पुलिस विभाग के तहत 2 डीएसपी दफ्तरों समेत 19 पुलिस थानों और चौकियों को डिनोटिफाई किया है. जिन दो एसडीएम दफ्तरों को डिनोटीफाई किया गया (SDM offices were closed in Himachal) है उसमें कांगड़ा जिले का रक्कड़ और कोटला बेहड़ शामिल हैं. पुलिस विभाग के तहत शिलाई और शाहपुर में खोले गए डीएसपी दफ्तरों को भी डिनोटीफाई किया गया है.
इसी तरह पुलिस विभाग के तहत धर्मशाला और मंडी रेंज मुख्यालय में खोले गए दो साइबर पुलिस स्टेशनों को भी बंद किया गया है. शिमला शहर में संजौली पुलिस स्टेशन, मंडी जिले के रिवालसर, पंडोह, लड़भड़ोल, बिलासपुर के ब्रह्मपोखर और मंडी जिले के बालीचौकी में खोले गए पुलिस स्टेशन को डिनोटिफाई कर दिया गया है. जिन पुलिस पोस्ट को डिनोटिफाई किया गया है उसमें जंजैहली की बगसैड सुंदर नगर की डैहर औट की गाडागुसैण, कांगड़ा के भवारना में धीरा, सोलन के परवाणू में भोजनगर, हमीरपुर में भोटा, बड़सर में बिझड़ी के अलावा एम्स बिलासपुर की पुलिस पोस्ट शामिल हैं.
मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन और गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्तियां रद्द:सरकार ने हिमाचल प्रदेश एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन और इसके गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्तियां भी रद्द कर दी हैं. इसके एडवाइजर की नियुक्ति भी तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई है. इसी तरह बोर्ड के तहत आने वाली एपीएमसी के गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्तियां भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.