रामपुर:पुलिस थाना रामपुर अंतर्गत पाटबंगला में बीती रात एक फॉर्च्यूनर गाड़ी और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों कि पहचान 23 वर्षीय सतपाल (बिल्लू) पुत्र स्वर्गीय टाकू राम गांव चूहाबाग डाकघर खनेरी तहसील रामपुर और आर्यन उम्र 18 वर्ष पुत्र संगत राम गांव व डाकघर किरटी तहसील कुमारसैन जिला शिमला के तौर पर हुई है.
रात साढ़े 11 बजे हुआ हादसा:एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये हादसा सोमवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कॉलेज गेट रामपुर के सामने पेश आया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के मुताबिक बाइक एचपी 06बी-3768 व फॉर्च्यूनर गाड़ी एचपी 06बी-0013 के बीच जोरदार भिड़ंत गई. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
बाइक सवार की मौके पर मौत:हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत आईजीएमसी शिमला ले जाते वक्त हुई. वहीं, एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 239, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
फॉर्च्यूनर गाड़ी खनेरी तरफ आ रही थी:फॉर्च्यूनर गाड़ी बिहारी सेवगी पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह निवासी कोशकर डाकघर मझेवली तहसील रामपुर जिला शिमला की है, जो रामपुर से खनेरी की तरफ जा रही था. पुलिस ने फार्च्यूनर चालक बिहारी सेवगी के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. बता दें कि प्रदेश में रोज सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं :रामपुर में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 सवारियों को लेकर रिकांगपिओ से जा रही थी हरिद्वार