हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में ढारे पर पेड़ गिरने से मां और बेटी की मौत, 3 अन्य परिवार के सदस्य घायल - परिवार

रामपुर उपमंडल गौरा मशनु के भाजवा जंगल से बरसात में हुए भूस्खलन क वजह से एक गुर्जर परिवार के ढ़ारे पर पेड़ गिरने से परिवार के दो सदस्यों की मौके पर मौत.

two died due to after falling tree

By

Published : Aug 13, 2019, 3:02 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल गौरा मशनु के भाजवा जंगल से बरसात में हुए भूस्खलन क वजह से एक गुर्जर परिवार के ढारे पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है. जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के समय परिवार के 5 लोग ढारे में मौजूद थे.

इस हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन, मां और बेटी की जान चली गई.

रामपुर में गुजर समुदाय के एक परिवार के ढ़ारे पर गिरा पेड़

घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई और दमकल विभाग के साथ बचाव कार्य किया गया.

ये भी पढे़ें - IGMC के इतिहास में फिर दर्ज हुई 12 तारीख, पहले ओपन हार्ट सर्जरी अब किया सफल किडनी ट्रांसप्लांट

ABOUT THE AUTHOR

...view details