शिमला/बिलासपुर: 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के बाद भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आने वाले हैं. नड्डा के इस दौरे को भी बीजेपी के मिशन 2024 की रणनीति और तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. जेपी नड्डा 15 से 17 दिसंबर तक हिमाचल में रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बताया कि नड्डा विकसित भारत संकल्प यात्रा, रोड शो और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे.
ये है जेपी नड्डा का कार्यक्रम-राजीव बिंदल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार 15 दिसंबर को बिलासपुर पहुंचेंगे. जहां उनका रात्रि ठहराव अपने गांव विजयपुर में होगा. शनिवार 16 दिसंबर की सुबह बिलासपुर में ही जेपी नड्डा का अभिनंदन कार्यक्रम होगा और फिर सड़क मार्ग से ही वो सुंदरनगर पहुंचेंगे. जहां पार्टी कार्यकर्ता जेपी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे और इस दौरान जेपी नड्डा एक रोड शो में भी शिरकत करेंगे.
शनिवार दोपहर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरनगर के नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यहां से जेपी नड्डा मंडी पहुंचेंगे और शाम करीब 5 बजे बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिरकत करेंगे और पीएम मोदी से रथ यात्रा के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा का कुल्लू जाने का कार्यक्रम है, जहां रात्रि ठहराव के बाद रविवार 17 दिसंबर को जेपी नड्डा दिल्ली रवाना होंगे.
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा- पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर, 2023 को झारखंड के खूंटी से इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके तहत देशभर में महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले अलग-अलग स्थानों से एक ही समय वैनों को रवाना किया गया था. इस यात्रा के जरिये केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलाना है. साथ ही इन योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में मौजूद उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है, जिनके लिए ये योजनाएं बनाई गई है. इस यात्रा को केंद्र सरकार अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल मान रही है.
बिलासपुर में होगा जोरदार स्वागत-जेपी नड्डा के गृह जिले बिलासपुर में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. बुधवार को बीजेपी विधायकों रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल, त्रिलोक जम्वाल के साथ पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 3 राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद बिलासपुर पहुंचने पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया जाएगा. जहां पार्टी के 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ये अभिनंदन समारोह बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में होगा जहां जेपी नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संजय टंडने समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के दुबई दौर पर जयराम ठाकुर का तंज, 'वापस आने पर ही पता चलेगा कितना निवेश ला पाए'
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी