शिमलाःभारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला 21 जून से 'आचार्य अभिनव गुप्ता लिजेसी एंड सिग्नीफिकेंस' (Acharya Abhinav Gupta Legacy And Significance) विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है. स्वागत उद्बोधन और विषय वस्तु की संक्षेप रूपरेखा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मकरंद आर परांजपे प्रस्तुत करेंगे.
संगोष्ठी की संयोजक और संस्थान की अध्येता डॉ. अल्का त्यागी ने बताया कि यह कार्यक्रम आचार्य अभिनव गुप्त की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इसमें उनकी बौद्धिक व ज्ञान विरासत और मानवता के विभिन्न पहलुओं के लिए किए गए उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा.