शिमला: जिले के सीमांत क्षेत्र डमटाल में चुनावों के मद्देनजर लगाए गए नाके पर पुलिस की एक टीम ने बीत कल ही एक गाड़ी से 2 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू ने ट्वीट कर एसपी नूरपुर अशोक रत्न को बधाई दी है और पुलिस के काम की तारीफ की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि है हिमाचल में चुनावी दौर के चलते आज तक की ये सबसे बड़ी रिकवरी है. (Sanjay Kundu congratulates SP Nurpur)
बता दें कि बीते कल यानी शनिवार को पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित आरटीओ बैरियर पर लगाए नाके पर पुलिस ने चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी से 2 पेटियों में 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. (Two Crore Cash Recovered From Car) गाड़ी में सवार चालकों के मुताबिक वह चंडीगढ़ से जम्मू-कश्मीर जा रहे थे. हालांकि, उक्त लोग नकदी संबंधी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके चलते गाड़ी और नकदी को डमटाल पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है. एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की थी.