हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना वायरस के 2 मामले पॉजिटिव, सीएम जयराम ने दी जानकारी - cm jairam on corona case in himachal

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक हम इस बात से आश्वस्त थे कि हिमाचल में अभी तक कोई भी मामला कोरोना का सामने नहीं आया था, लेकिन आज दो मामले कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं.

cm jairam on corona case in himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले

By

Published : Mar 20, 2020, 9:28 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. दोनों ही मरीज प्राथमिक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के तरीकों पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में दो मरीजों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी दी.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक हम इस बात से आश्वस्त थे कि हिमाचल में अभी तक कोई भी मामला कोरोना का सामने नहीं आया था, लेकिन आज दो मामले कांगड़ा जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएम ने कहा कि अभी इनका एनआईवी पुणे की लैब से आखिरी रिजल्ट आना है. इन दो मरीजों में एक युवक जबकि एक महिला शामिल हैं. युवक जिसकी उम्र 32 साल है सिंगापुर से लौटा है, जबकि महिला 63 साल की है और हाल ही में दुबई से वापिस लौटीं हैं.

सीएम ने कहा कि इन दोनों मरीजों के परिवारों को आइसोलेशन में होम क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है. परिवारवालों के भी समय-समय पर सैंपल लेकर जांच की जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर ही परिजनों पर आगामी स्वस्थ्य को लेकर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:Special: शिमला में पर्यटकों पर लगा प्रतिबंध, रिज मैदान पर घटी चहल-पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details