हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खूबसूरत ट्यूलिप का करना हो दीदार तो यहां है गार्डन तैयार... - डीएम स्वाति एस भदौरिया

चमोली के कोठियालसैंण में एक टयूलिप गार्डन तैयार किया गया है. जहां पर 8 रंगों के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल खिले हुए हैं.

tulip farming in kothiyalsain at chamoli
खूबसूरत ट्यूलिप का दीदार करना हो तो पहुंचे चमोली

By

Published : Mar 1, 2020, 12:54 PM IST

चमोलीः अब आपको ट्यूलिप के फूलों का दीदार करने के लिए राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, उत्तराखंड राजभवन और कश्मीर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए चमोली जिला प्रशासन और जिला उद्यान विभाग ने कोठियालसैंण में एक खूबसूरत टयूलिप गार्डन तैयार किया है. जहां पर 8 रंगों के खूबसूरत ट्यूलिप के फूल खिले हुए हैं. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

टयूलिप गार्डन

दरअसल, चमोली के कोठियालसैंण में एक टयूलिप गार्डन तैयार किया गया है. यहां पर उद्यान विभाग ने प्रयोग के तौर पर पहली बार ट्यूलिप के फूलों की खेती की है. इन ट्यूलिप के पौधों को बेंगलुरु से लाया गया था. जिन्हें दिसंबर महीने में रोपा गया था. जो अब खिल गए हैं. वहीं, टयूलिप गार्डन को उद्यान विभाग की पुष्प प्रदर्शनी के लिए खोला गया है.

टयूलिप फूल

ये भी पढ़ेंःसहकारी बैंक की धरवाला शाखा में सेंधमारी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

वहीं, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने टयूलिप गार्डन और पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कास्तकारों को फूलों की खेती के फायदे भी बताए. उद्यान विभाग की मानें तो अब कास्तकारों को फूलों की खेती के लिए जागरुक किया जाएगा. साथ ही फूलों को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम समेत पंच बदरी और पंच केदार मंदिरों में भेजा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details