शिमला:हिमाचल प्रदेश में सीमेंट विवाद का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. वहीं, वीरवार को शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मुलाकात की और अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर उनके परिवार का हिस्सा हैं. जिस तरह से पिछले दो महीनों में सीमेंट प्लांट बंद हैं उससे न केवल ट्रक ऑपरेटरों को बल्कि इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हजारों लोगों को घाटा हुआ है.
सीमेंट विवाद पर क्या बोले अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि उन्होंने सीमेंट विवाद के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके मंत्रियों से भी बैठक की है, कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि ट्रक ऑपरेटरों को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के साथ हुई उस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे और इस मामले को सुलझाने को लेकर सरकार का रवैया भी सकारात्मक था.