ठियोगःठियोग उप मंडल के केलवी पंचायत के साथ लगते रोनी गड़ाकुफर गांव के पास एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में टिप्पर चालक की मौत हो गई. 40 साल के सुरेंद्र वर्मा निवासी रौनी गांव की मौत हो गई. सुरेंद्र देर रात अपने घर की ओर जा रहा था.
लोगों को सुबह इस दुर्घटना का पता चला. जब इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक की नजर दुर्घटनाग्रस्त टिप्पर पर पड़ी. इसके बाद लोग दुर्घटना स्थल की ओर गए और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.