शिमला: ठियोग से 15 किलोमीटर दूर मतियाना से महोरी की ओर जाने वाले मार्ग पर एक टिप्पर खाई में गिर गया. सड़क पर काम कर रहे पीडब्ल्यूडी के तीन मजदूर और एक कार भी टिप्पर की चपेट आ गई.
पहले कार को मारी टक्कर...फिर PWD के मजदूरों को रौंदता हुआ खाई में गिरा टिप्पर - मतियाना से महोरी
टिप्पर ने पहले एक अल्टो कार को टक्कर मारी और फिर सड़क पर काम कर रहे तीनों मजदूरों को अपनी चपेट में लेता हुआ अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया.
truck fell down into the trench in shimla theog
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ठियोग के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां पीडब्ल्यूडी के घायल तीनों मजदूरों का इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान किशन लाल, जिया लाल और रमेश के रूप में हुई है.
नकारी के मुताबिक टिप्पर ने पहले एक अल्टो कार को टक्कर मारी और फिर सड़क पर काम कर रहे तीनों मजदूरों को अपनी चपेट में लेता हुआ अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया. फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.