रामपुर:उपमंडल रामपुर के साथ लगते डकोलड़ और नोगली के बीच में एनएच 05 पर ट्रक और बाइक की टक्कर होने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.
NH पांच पर ट्रक और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत - NH पांच पर ट्रक और बाइक की टक्कर की न्यूज
डकोलड़ और नोगली के बीच में एनएच 05 पर ट्रक व बाइक की टक्कर होने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. रामपुर पुलिस को जब दुर्घटना की सूचना मिली वह मौके के लिए रवाना हो गए और शव को अपने कब्जे में लिया.
NH पांच पर ट्रक और बाइक की टक्कर
मृतक का नाम रितिक राणा पुत्र पवन कुमार, उम्र 20 साल निवासी समर कोट रोहड़ू जिला शिमला का है. जो रामपुर से नोगली की तरफ बाइक नंबर एचपी 10ए 0854 में जा रहा था. ट्रक नम्बर एचपी 63बी 7677 के साथ टकरा गया. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खनेरी अस्पताल के लिए भेज दिया. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- शिमला नगर निगम चुनाव: बीजेपी की सत्या कौंडल मेयर, शैलेन्द्र चाहौन बने डिप्टी मेयर
Last Updated : Dec 18, 2019, 6:44 PM IST