शिमलाः गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड में 28 रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी ट्रिपल एच योग समिति गानवी एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में जुट गई हैं. समिति के योग साधक 11 फरवरी को जयपुर में दमखम दिखाएंगे. बता दें कि शिमला निवासी 19 वर्षीय कौशल्या अपना ही पूर्व का रिकॉर्ड (1000 चक्रासन, पुशअप) का तोड़कर नया 5000 चक्रासन-पुशअप का रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी.
फिर एक बार इतिहास रचने को तैयार ट्रिपल एच योग समिति, आसन कर देंगे ये संदेश - गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड
शिमला निवासी 19 वर्षीय कौशल्या अपना ही पूर्व का रिकॉर्ड (1000 चक्रासन, पुशअप) का तोड़कर नया 5000 चक्रासन-पुशअप का रिकॉर्ड बनाएगी. साथ ही महिला उत्पीड़न के खिलाफ अभियान शुरू करेंगी.
![फिर एक बार इतिहास रचने को तैयार ट्रिपल एच योग समिति, आसन कर देंगे ये संदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2407721-168-a377e230-664f-48fc-9334-42c2d552ebc9.jpg)
इसी तरह प्रियंका देयोठी सर्वांगासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक रूक कर 18 वर्ष से अधिक आयु में पहला रिकॉर्ड बना कर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगी. कुल्लू निवासी सुशीला वर्मा हलासन में एक घंटे से ज्यादा समय तक ठहर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी. इलके साथ ही वो दहेज प्रथा और कानूनी अपराध का संदेश देंगी. मंडी के हंसराज मलासन में 2 घंटे से ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगे और नशामुक्ति रोजगार युक्त भारत का संदेश देंगे. योग गुरु रणजीत ने बताया कि देवभूमि-योग भूमि हिमाचल को नई पहचान दिलाने के लिए के योग साधकों से लगातार अभ्यास करवाया जा रहा है.