रामपुर/शिमला: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते लोग खौफ में जी रहे हैं. वहीं, लोगों के मन से कोरोना के डर को बाहर निकालने और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए दलाश के रमोही की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ट्रिपल एच सुशीला वर्मा लोगों को योग करवा रहीं हैं. ग्रामीण भी योग क्रियाएं करने से उत्साहित दिख रहे हैं.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते देश व प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोग अपने अपने घरों में बंद है. इससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है. इतने समय से घरों में ही रहने पर लोग को डिप्रेशन भी हो रहा है. वहीं, लोगों की दिनचर्या को दुरूस्त करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सुशीला वर्मा ने ग्रामीणों को योग करवाना शुरू किया है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ट्रिपल एच सुशीला वर्मा ने योग एवं प्राणायाम के माध्यम से गांव के बच्चों, बूढ़ों व महिलाओं के लिए हर सुबह योग की अलख जगाई है.