हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने मनाया शहीदी दिवस, भराड़ी पुलिस लाइन में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - पुलिस स्मृति दिवस

प्रदेश पुलिस ने बुधवार को शहीद दिवस व पुलिस स्मृति दिवस मनाया. इस अवसर पर पुलिस लाइन भराड़ी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही यहां सभी पुलिस अधिकारियों ने स्मरणोत्सव दिवस पर परेड का आयोजन किया, जिसकी सलामी पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ली.

Martyrs' Day
शहीदी दिवस

By

Published : Oct 21, 2020, 1:56 PM IST

शिमला:प्रदेश पुलिस ने बुधवार को शहीद दिवस व पुलिस स्मृति दिवस मनाया. इस अवसर पर पुलिस लाइन भराड़ी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही यहां सभी पुलिस अधिकारियों ने स्मरणोत्सव दिवस पर परेड का आयोजन किया, जिसकी सलामी पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ली.

इस अवसर पर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को चीनी सेना ने भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए घात लगाकर हमला किया था. तब सीआरपीएफ के गश्ती दल के 10 जवान इलाके का बचाव करते हुए शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही हर साल 21 अक्टूबर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीजीपी ने कहा कि इस दिन साल भर शहीद हुए जवानों का नाम लेकर उन्हें याद किया जाता है और उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है. डीजीपी ने कहा कि हिमाचल के लिए अच्छी बात है कि हिमाचल से इस सूची में कोई शहीद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था बनाए रखना ही उनका प्रयास है.

ये भी पढ़ें:बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए रोहड़ू में पहल शुरू, गौ सदन निर्माण का काम शुरू

ये भी पढ़ें:जेओए भर्ती में 596 और पद शामिल, अब 1756 पदों पर होगी जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details