हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुश्मन भी कांप उठा था मेजर सोमनाथ की दहाड़ से, देवभूमि हिमाचल को हासिल है देश के पहले परमवीर की धरती का गौरव - major somnath sharma death anniversary

मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा के बेटे मेजर सोमनाथ शर्मा का जन्म 31 जनवरी 1923 को हुआ था. सोमनाथ शर्मा की शिक्षा नैनीताल के मशहूर शिक्षण संस्थान शेरवुड कॉलेज से हुई थी. फरवरी 1942 में कुमाऊं रेजीमेंट में कमीशन हासिल करने के बाद मेजर सोमनाथ शर्मा को दूसरे विश्व युद्ध में लड़ाई का भी अनुभव था.

दुश्मन भी कांप उठा था मेजर सोमनाथ की दहाड़ से, देवभूमि हिमाचल को हासिल है देश के पहले परमवीर की धरती का गौरव

By

Published : Nov 3, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 1:31 PM IST

शिमला: देवभूमि हिमाचल वीरभूमि भी है. इसी वीरभूमि में पैदा हुए थे परमवीर मेजर सोमनाथ शर्मा. बहादुरी के अनन्य प्रतीक मेजर सोमनाथ की दहाड़ से दुश्मन कांप उठे थे. जब तक इस वीर की सांस में सांस रही, कबायलियों के वेश में आए नापाक दुश्मन आगे नहीं बढ़ सके. मेजर सोमनाथ शर्मा ने अपने अफसरों को वचन दिया था कि जब तक उनके पास एक भी गोली है और एक भी सांस है, दुश्मन आगे नहीं बढ़ सकता.

कश्मीर को हथियाने के इरादे से आए दुश्मनों को मेजर सोमनाथ शर्मा रूपी दीवार ने रोक दिया. ऐसे वीर को जन्म दिया था हिमाचल की कांगड़ा घाटी की मिट्टी ने. यहां के ढाढ़ गांव में जन्मे मेजर सोमनाथ शर्मा के परिवार की रगों में भारतीय सेना के नाम का जाप करता लहू दौड़ता था. पिता खुद सेना के बड़े अफसर थे. यही कारण है कि मेजर सोमनाथ शर्मा बुलंद हौसलों के साथ मोर्चे पर डटे रहने की आदत विरासत में ही सीख आए थे.

मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा के बेटे मेजर सोमनाथ शर्मा का जन्म 31 जनवरी 1923 को हुआ था. सोमनाथ शर्मा की शिक्षा नैनीताल के मशहूर शिक्षण संस्थान शेरवुड कॉलेज से हुई थी. फरवरी 1942 में कुमाऊं रेजीमेंट में कमीशन हासिल करने के बाद मेजर सोमनाथ शर्मा को दूसरे विश्व युद्ध में लड़ाई का भी अनुभव था. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में अरकान ऑपरेशन में भाग लिया था. इस सैन्य परिवार में मेजर सोमनाथ शर्मा के भाई जनरल वीएन शर्मा भारतीय सेना में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे. उनके एक भाई सुरेंद्र नाथ शर्मा भी भारतीय सेना में ऊंचे ओहदे पर थे. बहन कमला भी सेना में डॉक्टर रहीं.

बड़े अरमान से याद करता है हिमाचल अपने सपूत को

मेजर सोमनाथ शर्मा चौबीस साल की उठती उम्र में ही शहादत का जाम पिया. यह संयोग ही कहा जाएगा कि हिमाचल की ही धरती और कांगड़ा की मिट्टी के ही महान सपूत कैप्टन विक्रम बत्रा ने भी चौबीस साल की उम्र में ही शहीद होने का गौरव हासिल किया. ये दोनों सपूत भारत के परमवीर साबित हुए. धर्मशाला में मेजर सोमनाथ शर्मा के कई स्मृति चिन्ह हैं. जिला प्रशासन कांगड़ा ने भी मेजर सोमनाथ की स्मृतियों को संजोया है.

जिला कांगड़ा प्रशासन ने वॉर हीरोज ऑफ कांगड़ा के नाम से एक पन्ना बनाया है. इसमें कांगड़ा जिला से परमवीर चक्र विजेता सोमनाथ शर्मा के अलावा अन्य योद्धाओं को शामिल किया गया है. इनमें विक्रम बत्रा, सौरभ कालिया भी हैं. धर्मशाला, पालमपुर आदि शहरों में शहीदों की स्मृतियों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. छावनियों में तो भारतीय सेना अपने स्तर पर आयोजन करती है, लेकिन जिला प्रशासन भी परमवीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए समारोह करता है.

सीएम जयराम ने मेजर समनाथ शर्मा को दी श्रद्धांजलि

सीएम जयराम ने भी वीरभूमि कांगड़ा के वीर सपूत एवं प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा की पुण्यतिथि एवं बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है.

बाजू में प्लास्टर, लेकिन हौसला आसमान पर

पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सबूत था कबायली आक्रमण. जम्मू-कश्मीर को हथियाने की गरज से पाकिस्तान ने यह दुस्साहस किया, लेकिन जिस मां के मेजर सोमनाथ शर्मा जैसे लाल हों, वहां दुश्मन की कोई चाल नहीं चल सकती. कमाऊं रेजीमेंट की टुकड़ी ने मेजर शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा संभाला. हालांकि मेजर शर्मा की बाजू में प्लास्टर था और उन्हें युद्ध के मोर्चे पर जाने से रोका भी गया था, लेकिन मेजर शर्मा ने अपने अधिकारियों को लाजवाब कर दिया और मोर्चे पर जाने की अनुमति ले ली.

कश्मीर में चालाकी से काम लेते हुए कबायली गोरिल्ला युद्ध पर उतर आए थे. अपनी टुकड़ी के साथ मेजर शर्मा बड़गाम की तरफ रवाना किए गए. 3 नवंबर को बड़गाम में तैनाती लेकर सैनिक मोर्चे पर डट गए. अचानक दुश्मन ने हमला बोल दिया. भारी संख्या में कबायली चारों दिशाओं से आगे बढ़ने लगे. अगर उन्हें वहीं पर न रोका जाता तो वे कश्मीर में एयरफील्ड की तरफ बढ़ सकते थे. ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए दुश्मन आगे बढ़ रहा था.

मेजर सोमनाथ की टुकड़ी में सैनिक कम थे. उन्हें हर हाल में रोके रखना था, जब तक भारतीय सेना की मदद न आती. 6 घंटे तक भीषण लड़ाई के दौरान मेजर सोमनाथ और उनके साथियों ने कबायलियों के हमले को थामे रखा. मेजर सोमनाथ खुद ओपन ग्राउंड में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा-जाकर अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते रहे. बाजू में प्लास्टर होने के बावजूद वे खुद भी दुश्मन पर गोलीबारी करते रहे.

आखिरी गोली और आखिरी सांस तक लड़ेंगे

ब्रिगेडियर हेडक्वार्टर को मेजर सोमनाथ का आखिरी संदेश बेहद मर्मस्पर्शी था. मेजर ने कहा- दुश्मन हमसे पचास गज दूरी पर है. हम एक भी इंच पीछे नहीं हटेंगे. आखिरी गोली और आखिरी सांस तक लड़ेंगे. यह मेजर सोमनाथ और उनके साथियों के साहस का ही कमाल था कि उन्होंने दुश्मन को तब तक आगे नहीं बढ़ने दिया, जब तक भारतीय सेना मदद के लिए पहुंच गई.

अद्भुत वीरता के लिए मेजर सोमनाथ शर्मा को देश का सर्वोच्च सैनिक सम्मान परमवीर चक्र (मरणोपरांत) दिया गया. उनके पिता मेजर जनरल अमरनाथ शर्मा ने अपने बेटे को मिला देश का पहला परमवीर चक्र जिस समय अपने हाथों में लिया, उनका सीना गर्व से फूल गया.

ये भी पढ़ें:शहरी विकास, आवास व नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी का ऐलान, बोलीं- पालमपुर को जल्द दिया जाएगा नगर निगम का दर्जा

ये भी पढ़ें:हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में चलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, वि-सैट लिंक होंगी सभी पंचायतें

Last Updated : Nov 3, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details