शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती देश भर में मनाई जा रही है. हिमाचल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मशाला में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है वहीं जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है.
शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राजीव गांधी की 75वीं जयंती मनाई गई जहां विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राजीव गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित किए और राजीव गांधी के कार्यो को याद किया.