शिमला:देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं, शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी कांग्रेस ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके कार्यों और बलिदान को याद किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से इंदिरा गांधी द्वारा दिखाए पथ का अनुसरण करने का आह्वान किया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर उन्हें याद किया जा रहा है. इंदिरा गांधी महान नेता थी देश मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में उनकी धूम थी. उनके वक्त में देश मजबूत हुआ. विदेश नीति उस समय ऐसी थी कि अमेरिका भी भारत की तरफ देखते थे. उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया. किसानों को साहूकारों के चुंगल से आजाद करवाया.
1971 में पाकिस्तान से जंग जीती और पाकिस्तान के दो टुकड़े भी किए. उनके नेतृत्व का ही कमाल था कि बांग्लादेश का उदय हुआ. इसके अलावा बिना खून बहाए सिकिम्म को भारत में मिलाया राठौर ने कहा कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में चहुंमुखी विकास हुआ है और देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी. आज भी देश को इंदिरा गांधी जैसे नेतृत्व की जरूरत है.