शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का बुधवार सुबह निधन हो गया है. वे कोरोना के चलते एक माह से दिल्ली में अस्पताल में उपचाराधीन थे. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. हिमाचल में भी कांग्रेस नेताओं ने उनके दुख को कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति बताई है.
शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि दी और प्रदेश भर में कांग्रेस तीन दिन तक शोक मनाएगी. साथ ही सभी बैठकें और कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.
कांग्रेस के लिए दुखद दिन है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए दुखद दिन है. कोरोना से जूझ रहे कांग्रेस के वरिष्ट नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. कांग्रेस ने बड़ा नेता खो दिया है.
सोनिया गांधी के 17 साल तक राजनीतिक सलाहकार रहे
कुलदीप राठौर ने कहा कि पटेल ने इंदिरा गांधी राजीव गांधी के अलावा कई नेताओं के साथ काम किया है. सोनिया गांधी के 17 साल तक राजनीतिक सलाहकार रहे और अभी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे उनकी निधन से जो कांग्रेस को नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. आज उन्हें श्रधांजलि दी गई है और उनके परिवार को इस सदमे को सहने की भगवान से से प्राथना की गई है.
तीन दिन तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे
राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशों के तहत तीन दिन तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे और सभी बैठकें स्थगित कर दी गई हैं और तीन दिन तक शोक दिवस के रूप में मनाया जाएगा. बता दें कि आज कांग्रेस की अनुशासन कमेटी की बैठक होनी थी और कांग्रेस कार्यालय में कमेटी के अध्यक्ष धनीराम शांडिल सहित सदस्य पार्टी कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यक्रम और बैठकें रद्द होने की सूचना के बाद बैठकें स्थागित कर दी गई.