हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला शहर में नहीं रहेगी पानी की किल्लत, 24 घंटे सप्लाई को लेकर पानी को लेकर ट्रायल शुरू - जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल

माल रोड पर 24 घंटे पानी के लिए जल निगम ने ट्रायल शुरू कर दिया है. ऐसे में समान मात्रा से पानी उपलब्ध करवाने में इस परीक्षण के सफल रहने पर 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी, जिसके बाद अन्य क्षेत्रों में परीक्षण किया जाएगा.

Ridge Shimla
रिज मैदान शिमला

By

Published : Jul 5, 2020, 4:23 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में अब लोगों को पानी का इतंजार नहीं करना पड़ेगा. शहर के संजौली क्षेत्र के बाद अब माल रोड पर 24 घंटे पानी के लिए जल निगम ने ट्रायल शुरू कर दिया है. जल निगम ने स्कैंडल ओर मिडल बाजार के क्षेत्र में पहले 12 घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है.

ऐसे में समान मात्रा से पानी उपलब्ध करवाने में इस परीक्षण के सफल रहने पर 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी. माल रोड के क्षेत्र में अभी फिलहाल 500 कनेक्शन में 12 घंटे पानी की सप्लाई दी जा रही है, जिसके बाद अन्य क्षेत्रों में परीक्षण किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

जल निगम ने शहर के सभी क्षेत्रों में 2024 में 24 घंटे पानी देने का लक्ष्य रखा है. इसको देखते हुए अभी से पानी की सप्लाई को लेकर परीक्षण किया जा रहा है. जल प्रबंधन निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई पर काम शुरू कर दिया है. संजौली में 12 घंटे पानी की सप्लाई का परीक्षण सफल रहा है. अब माल रोड के क्षेत्र में ट्रायल शुरू किया गया है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई को लेकर परीक्षण शुरू किया जाएगा, जिसमें पानी का प्रेशर किस तरह से रह रहा है ये देखा जाएगा. शहर में 24 घंटे पानी के लिए कोल डैम प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि राजधानी शिमला में दो साल पहले गर्मियों में पानी का संकट गहरया था. उस समय लोगों को 8 से 10 दिन बाद पानी मिला था, लेकिन दो साल से गर्मियों में पानी की कमी नहीं हुई हैं. इसको देखते हुए अब शहर में 24 घंटे पानी देने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046

ABOUT THE AUTHOR

...view details