रामपुर: शिमला से किन्नौर जाने वाला मार्ग एनएच 05 के किनारे लगाए गए सफेदे के पेड़ अब मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं. यह पेड़ रामपुर के खनेरी से झाकड़ी तक एनएच के किनारे काफी संख्या में लगाए गए हैं जो आज मुसीबत का कारण बन रहे हैं.
रामपुर में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी व बारिश से यह पेड़ जड़ से ही उखड़ गए. जिससे कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था भी बंद हो चुकी थी, लेकिन अभी भी ऐसे कई पेड़ यहां पर मौजूद हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. बता दें कि वन विभाग द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का कार्य तो किया जाता है, लेकिन एनएच के किनारे मजबूत पेड़ लगाने की आवश्यकता है, ताकि यह पेड़ बड़े होने पर क्षतिग्रस्त न हो और जनमानस को नुकसान न पहुंचा सके.