शिमला: हिमाचल प्रदेश में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से पेड़ गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. संजौली कॉलेज के पास तेज आंधी के कारण एक पेड़ गिर गया.
पेड़ के गिरने से नीचे खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए और सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ा.
पेड़ गिरने से किसी प्रकार की कोई जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लोक निर्माण वन विभाग के कर्मचारी पेड़ को सड़क से हटाने में लगे हुए हैं. मार्ग बंद होने से लोग पैदल ही सफर कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: नेरचौक-ऊना सुपर हाईवे पर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर, 17 बस यात्री घायल
बता दें कि शिमला में 300 ऐसे पेड़ हैं जिन्हें काटने को लेकर नगर निगम और वन विभाग लापरवाही बरत रहा है. ये पेड़ स्थानीय घरों के लिए खतरा बन हुए हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.