हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल पर गिरा पेड़, हादसे के दौरान 15 छात्राएं थी मौजूद - HPU shimla

बर्फबारी के बाद एचपीयू के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल की छत पर पेड़ गिर गया. इस हादसे के दौरान एचपीयू के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल में 15 के करीब छात्राएं में ही मौजूद थी.

Tree fell on HPU girls hostel after heavy snowfall
HPU के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल पर गिरा पेड़

By

Published : Jan 9, 2020, 10:04 PM IST

शिमलाः राजधानी में हुई ताजा बर्फबारी अब आफत बन चुकी है. यह आफत की बर्फबारी अब लोगों की जान पर भी भारी पड़ रही है. इस बर्फबारी के चलते गुरूवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि गर्ल्स हॉस्टल में पेड़ के गिरने से छात्राओं को भी कोई चोट नहीं आई है.

इस हादसे के दौरान एचपीयू के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल में 15 के करीब छात्राएं छात्रावास में ही मौजूद थी. आजकल शीतकालीन अवकाश के चलते एचपीयू के छात्रावासों में छात्रों की संख्या कम है. यही वजह भी थी कि इस हॉस्टल में भी छात्राएं कम संख्या में मौजूद थी, लेकिन हॉस्टल में उस समय जो छात्राएं मौजूद थी उन्हें किसी भी तरह की कोई हानि या कोई चोट नहीं आई है. हॉस्टल की छत पर पेड़ गिरने से छत को नुकसान हुआ है और इससे पानी अब कमरे में टपक रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल पेड़ गिरने से जिस कमरे को नुकसान हुआ है उसकी छात्राओं को एचपीयू प्रशासन ने दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया है, लेकिन अब एसएफआई मांग कर रही है कि इस हॉस्टल में रह रही सभी छात्राओं को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट किया जाए. साथ ही ज्ञापन सौंप कर कहा कि मणिकर्ण हॉस्टल को बंद कर मरम्मत की जानी चाहिए.

HPU के मणिकर्ण गर्ल्स हॉस्टल पर गिरा पेड़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details