हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टॉलेंड में चलती कार पर गिरा पेड़, 1 घायल - एसपी ओमा पति जम्वाल

शिमला में मंगलवार शाम टालैंड वन विभाग के हेडकवाटर के समीप एक कार पर पेड़ गिर गया. कार में सवार एक व्यक्ति को गहरी चोटें आई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

tree fell on a moving car
चलती कार पर गिरा पेड़

By

Published : Jan 7, 2020, 11:32 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में सोमवार से लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार शाम शिमला के टॉलैंड में वन विभाग के हेडक्वार्टर के समीप एक कार पर पेड़ गिर गया. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति को गहरी चोटें आई हैं. घायल की पहचान अमित शर्मा उम्र 30 साल निवासी ब्युलिया के रूप में हुई है.

चलती कार पर पेड़ गिरने से एक घायल.

वहीं, एसपी ओमा पति जम्वाल ने मामले की पुष्टी की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बारिश व बर्फबारी से कई जगहों पर धुंध छाई हुई है. धुंध के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे खासतौर पर वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश व बर्फबारी से पूरे प्रदेश में ठंड़ में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, लगातार बर्फबारी से पारा भी 0 से नीचे लुढ़क गया है और लोग घरों में दुबके हुए हैं. ठंड़ से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details