शिमला: पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के बेटे और राज्य की कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे नीरज भारती के खिलाफ राजधानी शिमला में देशद्रोह का मामला दर्ज हआ है. एक वकील द्वारा सीआईडी विभाग को भेजे गये पत्र के आधार पर सीआईडी थाना में नीरज भारती के विरूद्ध आईपीसी की धारा 124ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.
इस धारा के तहत देश की एकता व अखंडता को नुकसान पहुंचाने पर मामला बनाया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज भारती ने भारत-चीन विवाद को लेकर फेसबुक पर देश के विरूद्ध टिप्पणी की थी. नीरज भारती पर काफी पहले से फेसबुक पर आपतिजनक पोस्टें डालने के आरोप लगते आए हैं.
बता दें कि गत वर्ष 2019 में उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाली हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाना बनाया गया था. जिसके बाद भी उनके खिलाफ पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.