शिमला:काट रोड से माल रोड आने के लिए लगाई गई लिफ्ट में सफर महंगा हो गया है. पर्यटन विभाग ने लिफ्ट में टिकट 20 रुपए कर दिया है. इससे पहले इस लिफ्ट में 10 रुपए का टिकट रखा गया था. हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली 30 फीसदी छूट को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सभी को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे.
7 रुपए लगते थे वरिष्ठ नागरिकों के:वरिष्ठ नागरिकों से 7 रुपए लिए जाते थे ,लेकिन अब सभी के लिए 20 रुपए लगेंगे. लिफ्ट में किराया बढ़ने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस लिफ्ट में हर रोज हजारों लोग आते -जाते हैं. खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक माल रोड के लिए इस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. माल रोड के लिए शहर में केवल काटरोड में ही लिफ्ट है. वहीं पर्यटन विभाग का कहना है कि पिछले 12 सालों से किराया नहीं बढ़ाया गया था.
सरकार के आदेश पर बढ़ाया गया किराया:लिफ्ट इंचार्ज गुरुदेव ठाकुर ने कहा कि सरकार के आदेशों पर किराया बढ़ाया गया है. पिछले 12 सालों में किराया नहीं बढ़ाया गया. यह किराया साल 2020 में बढ़ाया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया. अब सरकार के आदेशों पर किराया 20 रुपए किया गया है.