हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में महंगा हुआ लिफ्ट का सफर: 20 रुपए लगेगा किराया, वरिष्ठ नागरिकों को नहीं मिलेगी छूट - Lift fare in Shimla is Rs 20

राजधानी शिमला में अब काट रोड से माल रोड के लिए लिफ्ट का किराया 20 रुपए देना होगा. वहीं, हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली 30 फीसदी छूट को खत्म कर दिया है.

शिमला में महंगा हुआ लिफ्ट का सफर
शिमला में महंगा हुआ लिफ्ट का सफर

By

Published : May 26, 2023, 12:22 PM IST

शिमला:काट रोड से माल रोड आने के लिए लगाई गई लिफ्ट में सफर महंगा हो गया है. पर्यटन विभाग ने लिफ्ट में टिकट 20 रुपए कर दिया है. इससे पहले इस लिफ्ट में 10 रुपए का टिकट रखा गया था. हिमाचल पर्यटन विकास निगम ने वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली 30 फीसदी छूट को भी पूरी तरह खत्म कर दिया है. अब सभी को लिफ्ट में आवाजाही के लिए 20 रुपए चुकाने होंगे.

7 रुपए लगते थे वरिष्ठ नागरिकों के:वरिष्ठ नागरिकों से 7 रुपए लिए जाते थे ,लेकिन अब सभी के लिए 20 रुपए लगेंगे. लिफ्ट में किराया बढ़ने से लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस लिफ्ट में हर रोज हजारों लोग आते -जाते हैं. खासकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक माल रोड के लिए इस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. माल रोड के लिए शहर में केवल काटरोड में ही लिफ्ट है. वहीं पर्यटन विभाग का कहना है कि पिछले 12 सालों से किराया नहीं बढ़ाया गया था.

सरकार के आदेश पर बढ़ाया गया किराया:लिफ्ट इंचार्ज गुरुदेव ठाकुर ने कहा कि सरकार के आदेशों पर किराया बढ़ाया गया है. पिछले 12 सालों में किराया नहीं बढ़ाया गया. यह किराया साल 2020 में बढ़ाया जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल दिया गया. अब सरकार के आदेशों पर किराया 20 रुपए किया गया है.

1974 में लगाई गई थी लिफ्ट :बता दें 1974 में पर्यटन निगम ने काटरोड से माल रोड आने के लिए लिफ्ट लगाई गई थी, जिसमें दो लिफ्ट थी और एक लिफ्ट में 8 लोग एक समय में इसका उपयोग करते थे. इस कारण लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता था. इसको देखते हुए 2018 में 6 करोड़ की लागत से नई लिफ्ट लगाई गई ,जिसमें एक साथ 26 लोग इस लिफ्ट का प्रयोग कर सकते है.

रोज होती लाखों की कमाई:हिमाचल में पर्यटन निगम के प्रदेश के ज्यादातर होटल घाटे में चल रहे है. वहीं, शिमला के काटरोड से माल रोड के लिए पर्यटन निगम की लिफ्ट लाखों की कमाई होती है. यहां हर रोज हजारों लोग इस लिफ्ट में सफर करते हैं. पर्यटन सीजन में लिफ्ट में जाने के लिए लंबी -लंबी लाइनों में पर्यटको को इंतजार करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें :4 दिन में 45 हजार से ज्यादा लोगों ने किया लिफ्ट का इस्तेमाल, पर्यटकों की आमद से बढ़ा ग्राफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details