शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल में चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले खनेरी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते इसका निमार्ण कार्य बंद हो चुका था.
बता दें कि लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ट्रॉमा सेंटर से चार जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. ऐसे में इसका निर्माण जल्द से जल्द होने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. हाल ही में रामपुर खनेरी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई कमियां सामने आई थी, लेकिन अब ट्रॉमा सेंटर के माध्यम कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएघी.
ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कर रहे ठेकेदार राहुल कपाटिया ने बताया कि एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण कार्य शुरू होने से यहां पर मौजूद प्रवासियों को भी रोजगार मिल रहा है.