हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू, प्रवासियों को भी मिला रोजगार - covid-19

रामपुर में लॉकडाउन के चलते बंद पड़ा ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है. निर्माण कार्य शुरू होने से यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मिल रहा है.

trauma center Construction work started in rampur
रामपुर में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू

By

Published : May 25, 2020, 3:56 PM IST

शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल में चार जिलों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाले खनेरी अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते इसका निमार्ण कार्य बंद हो चुका था.

बता दें कि लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ट्रॉमा सेंटर से चार जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा. ऐसे में इसका निर्माण जल्द से जल्द होने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. हाल ही में रामपुर खनेरी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई कमियां सामने आई थी, लेकिन अब ट्रॉमा सेंटर के माध्यम कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएघी.

वीडियो रिपोर्ट

ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कर रहे ठेकेदार राहुल कपाटिया ने बताया कि एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण कार्य शुरू होने से यहां पर मौजूद प्रवासियों को भी रोजगार मिल रहा है.

गौर रहे कि रामपुर और इसके आस-पास पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र भी हैं. सड़क दुर्घटनाओं से लेकर अन्य कई हादसे यहां पर होते रहते हैं. ऐसे में अधिकतर गंभीर मामलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया जाता है. इस दौरान कई बार लोग बीच रास्ते में काल के ग्रास भी बन जाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यहां पर ट्रॉमा सेंटर समय पर बन जाता हैं तो लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पर ही मिल जाएंगी. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भी यहां से सेंपल को शिमला भेजना पड़ता है. ऐसे में स्वास्थय कर्मचारिओं के साथ-साथ आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में सुबह ही आए दो पॉजिटिव केस, 39 हुए एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details