हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार का बड़ा फैसला, हिमाचल भवन दिल्ली-चंडीगढ़ में रुक सकते हैं हिमाचली

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग जहां हैं, वहीं बने रहें, क्योंकि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अन्तरराज्यीय और राज्य के अन्दर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. जो लोग पहले ही राज्य में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थ्तापित क्वारंटाइन केन्द्रों में रखा जाए.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 29, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 7:22 PM IST

शिमला: दिल्ली और चंडीगढ़ में फंसे हिमाचल वासियों की सुविधा के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवनों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. हिमाचल भवनों में इन लोगों को भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग जहां हैं, वहीं बने रहें, क्योंकि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय और राज्य के अंदर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा रखी है. जो लोग पहले ही राज्य में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जो लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं उनके लिए भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे फंसे हुए लोगों को उसी स्थान पर बने रहने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाहर से और प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में आए लोगों की पहचान करने के कार्य में पंचायती राज संस्थानों की सहायता ली जाए.

ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: प्रवासियां जो मुर्गा बनाणे पर महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर

Last Updated : Mar 29, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details