शिमला: वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश सरकार जहां नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रही है वहीं, सेवा प्रदाता सरकारी कर्मचारियों के हितों की भी रक्षा कर रही है.
ये भी पढ़ें: रजनी पाटिल ने उठाये ईवीएम पर सवाल, बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने की वकालत
इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को प्रदेश की जयराम सरकार ने पिछले डेढ़ वर्ष में अनेकों वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं जो कर्मचारियों की मांगों के बावजूद लम्बे समय से लम्बित थे. परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ वर्ष 2015 से देय थे जिन्हें वर्तमान सरकार ने 15 माह के कार्यकाल में चरणबद्ध तरीके से 31 दिसम्बर 2018 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के हित में जारी किया जा चुका है.