शिमला: हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर की हड़ताल खत्म होने के आसार बन रहे हैं. राज्य सरकार ने निजी बस ऑपरेटर्स से हड़ताल वापस लेने की अपील की है. गुरुवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन से अपील की और साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा.
हिमाचल में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू
परिवहन मंत्री ने कहा कि हिमाचल में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू है. उसके बाद निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन के साथ वार्ता की जाएगी. बिक्रम ठाकुर ने ये भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार यूनियन की टैक्स फ्री लोन व वर्किंग कैपिटल संबंधी मांग पर भी गंभीरता से विचार करेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस संकटकाल में प्राइवेट बसों के न चलने से आम जनता असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल वापस लेने से जनता को राहत मिलेगी. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि संकट के इस दौर में यूनियन को सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए. परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 16 मई के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन से वार्ता कर उनकी जायज मांगों का समाधान करेगी.