हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश-बर्फबारी बनी आफत, हिमाचल में अब भी 253 सड़कें बंद - मौसम विभाग

बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल में 253 सड़कें अभी भी बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी काफी जद्दोहद के बाद अब तक 96 सड़कों को ही बहाल कर पाया है

हिमाचल में अभी भी सड़कें बंद

By

Published : Feb 24, 2019, 1:11 PM IST

शिमला: भारी बारिश और बर्फबारी के बाद हिमाचल में 253 सड़कें अभी भी बंद हैं. लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी काफी जद्दोहद के बाद अब तक 96 सड़कों को ही बहाल कर पाया है. लोक निर्माण विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में 349 सड़कें भूस्खलन से बंद थी. राज्य में सबसे अधिक 117 सड़कें कांगड़ा जोन में बंद हैं. मंडी जोन में 82 और शिमला जोन में 51 सड़कें अवरूद्व हैं. वहीं कांगड़ा जोन के डल्हौजी सर्कल में 115, मंडी जोन के कुल्लू सर्कल में 76 और शिमला जोन के रामपुर सर्कल में 22 व रोहड़ू सर्कल में 18 सड़कें बंद हैं.

हिमाचल में अभी भी सड़कें बंद

वहीं मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा, जिसके बाद प्रदेश में 111 सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 25 फरवरी से एक मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है. उन्होंने 26 फरवरी को राज्य में भारी बारिश-ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी दी.वहीं एनएच-5 पर रात 12 बजे रामपुर के साथ किन्नौर जाने वाले मार्ग पर भारी भरकम चट्टानें गिरने होने से ये मार्ग अवरूद्ध हो गया. इस बाबत एनएच विभाग को जैसे ही सूचना मिली, उनकी टीम रात को ही मार्ग बहाल कार्य में जुट गई और सुबह पांच बजे एनएच 05 को बहाल कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details