हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड HRTC कर्मियों को इसी माह मिलेंगे वित्तीय लाभ, निगम प्रबंधन ने जारी की 15 करोड़ की राशि - परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसके लिए निगम प्रबंधन ने 15 करोड़ की राशि जारी कर दी है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 134 प्रतिशत से 140 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जिससे निगम पर वार्षिक 3 करोड़ 60 लाख वित्तीय भार बढे़गा.

Transport Corporation retired welfare forum meeting

By

Published : Jul 24, 2019, 9:18 AM IST

शिमलाः वर्ष 2016 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के पेंशन लाभ 31 जुलाई से पहले अदा कर दिए जाएंगे. ये जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिमला में आयोजित परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक में दी.

बैठक की अध्यक्षता करते परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इसके लिए निगम प्रबंधन ने 15 करोड़ की राशि जारी कर दी है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का महंगाई भत्ता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 134 प्रतिशत से 140 प्रतिशत कर दिया जाएगा, जिससे निगम पर वार्षिक 3 करोड़ 60 लाख वित्तीय भार बढे़गा.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आगामी दीपावली से 4 प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान की जाएगी, जिससे निगम पर 2 करोड़ 16 लाख सालाना वित्तीय भार पड़ेगा. इसके अलावा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लगभग 1.20 करोड़ के चिकित्सा भत्ते आगामी 6 माह में प्रदान कर दिए जाएंगे.

गोविंद ठाकुर ने निगम प्रबंधन को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवा संबंधी और वेतन वृद्धि संबंधी सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए. शिमला में आयोजित परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक में निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, प्रबन्ध निदेशक डॉ. संदीप भटनागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न जिलों से आए मंच के प्रतिनिधि शामिल हुए.

पढ़ेंःश्रीखंड महादेव यात्रा का वीडियो वायरल, देखें किस तरह जान जोखिम में डाल रहे युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details