शिमला:हिमाचल प्रदेश में चार आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे एक अधिकारी को तैनाती दी है. दरअसल, सोमवार शाम को कार्मिक विभाग की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई. अधिसूचना के मुताबिक 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सचिव कृषि राकेश कंवर अब नए शिक्षा सचिव होंगे. वह पशुपालन और भाषा, कला एवं संस्कृति के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. इसके साथ ही सरकार ने शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन को सचिव गृह, विजिलेंस व सूचना प्रौद्योगिकी लगाया गया है. हालांकि जैन मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में अतिरिक्त कार्यभार को संभालते रहेंगे.
अधिसूचना के अनुसार, विशेष सचिव राजस्व चंद्र प्रकाश वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड्स शिमला लगाया गया है. बीबीएन आथोरिटी के सीईओ ललित जैन को हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का एमडी लगाया गया है, उनके पास बीबीएन आथोरिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. इसके अलावा सरकार ने सचिव ( प्रशासनिक सुधार, ट्रेनिंग, एफए एंड आरपीजी) सी पाल रासू को कृषि सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है, उनके पास सचिव बागवानी व सहकारिता का भी कार्यभार रहेगा.